पारंपरिक भारतीय साडियाँ भाग - 2
इस लेख के प्रथम भाग में हमने चर्चा की थी बनारसी, कांजीवरम, पैठणी, बालूचेरी, पटोला और कोसा साडियों की। लेख के इस भाग में हम महिलाओं की प्रिय साड़ी के कुछ और प्रकारों के बारे में जानतें हैं।
संभलपुरी ईकत साड़ी
ईकत साड़ी ओडिशा के बारगढ, सोनपुर, संभलपुर, बालनगीर और बौद्ध जिले में बनती है तथा हस्तनिर्मित होती है । धागों को डिजाइन के अनुसार बांध कर अवरोध रंगाई यानि टाई एण्ड डाई किया जाता है। फिर इन धागों से हॅण्डलूम पर बुनाई होती है। पहले केवल जगन्नाथ जी के चेहरे के रंग यानि लाल, काला और सफेद का मुख्य रूप से प्रयोग होता था और शंख, चक्र, फूल आदि प्रतिक बनते थे। आजकल सभी रंगों का प्रयोग होता है और तरह तरह के डिजाइन बनते हैं। संभलपुरी ईकत के कई प्रकार हैं जैसे कटकी, बोमकाई, पट इत्यादि और यह सूती और रेशमी दोनों ही तरह की बनती है।
![]() |
संभलपुरी ईकत साड़ी |
चंदेरी साड़ी
मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में स्थित चंदेरी शहर यहाँ बननेवाली साड़ियों की वजह से प्रसिद्ध है।वर्तमान में चंदेरी में तीन तरह के फैब्रिक बनते हैं। प्योर सिल्क, चंदेरी काॅटन और सिल्क काॅटन। यद्यपि चंदेरी का इतिहास वैदिक युग में मिलता है, इसकी उत्पादन प्रक्रिया ने उत्क्रांती के कई दौर देखें। 1890 में बुनकरों ने हाथ से बने धागों के बजाए मिल मेड धागों का उपयोग शुरू किया। 1970 के आसपास बुनकर ताना काॅटन का और बाना सिल्क का रखने लगे। इस वजह से चंदेरी कपड़ा पहले से मजबूत हुआ। चटाई,जंगला, मेहंदी वाले हाथ, नलफर्मा और डंडीदार जैसे चंदेरी साड़ी के पैटर्न अधिक लोकप्रिय है।
![]() |
चंदेरी साड़ी |
बन्धेज या बान्धनी साड़ी
बन्धेज या बान्धनी साड़ी राजस्थान की विशेषता है। बान्धनी यानि सूक्ष्म रूप से बंधी गांठ। महीन वस्त्र में डिजाइन के अनुसार दानें रखकर कसकर गांठें बांधी जाती है फिर वस्त्र की रंगाई की जाती है। इसे अवरोध रंगाई या टाई एण्ड डाई कहते है। सूती और रेशमी दोनों ही कपड़ो पर बन्धेज या बान्धनी का काम होता है। बान्धनी के कई प्रकार हैं जैसे त्रिबूंदी, मोठ़डा, धनक, पोमचा, लहरिया, डाबू, लाडू, पतंगा, चोखाना आदि।
![]() |
बन्धेज या बान्धनी साड़ी |
कसावू साड़ी
केरल राज्य की पहचान कसावू साड़ी हथकरघे पर बना हुआ नरम सूती कपड़ा है। कहा जाता है कि कसावू साड़ी की परंपरा बुद्ध के काल से चली आ रही है। मूल कसावू साड़ी के दो भाग होते हैं; मुंडु और वेशी। मुंडु शरीर के उपरी हिस्से पर लपेटा जाता है और वेशी को शरीर के निचले हिस्से पर लपेटा जाता है। आधुनिक स्त्रीयाँ सिंगल पीस कसावू साड़ी हि पहनना पसंद करती हैं। आजकल लाल और हरे रंग के मोटीफ भी कसावू साड़ी पर बनने लगे हैं। हथकरघे की जगह पावरलूम आने से कसावू साड़ी की बनावट में थोड़ा बदलाव आया है परंतु मशीन से उत्पादन अधिक होने के कारण कसावू साड़ी की कीमतें थोड़ी कम हुई है।
![]() |
कसावू साड़ी Image by Jigesh at Malayalam Wikipedia is licensed under the Creative Commons Attribution-Share Alike 3.0 Unported license |
पोचमपल्ली साड़ी:
पोचमपल्ली साड़ी तेलंगना राज्य में 80 गाँवों को मिला कर बनायें गए पोचमपल्ली क्लस्टर में हथकरघे पर बनाईं जातीं हैं।पोचमपल्ली क्लस्टर में जगह जगह हजारों हथकरघे लगें हैं तथा इसे युनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में "भारत की प्रतिष्ठित साड़ी बुनाई क्लियरिंग के भाग" के रूप में जगह मिली है। एअर इंडिया ने भी अपने केबिन क्रू की महिलाओं के लिए पोचमपल्ली साड़ी का चयन किया हुआ है। पोचमपल्ली साड़ी इकत रंगाई का हि एक प्रकार है। पोचमपल्ली साड़ी सूती, रेशमी और सिको ( सिल्क + काॅटन) के कपड़ो में उपलब्ध है।
![]() |
पोचमपल्ली साड़ी Image by Balaraju. This file is licensed under the Creative Commons Attribution-Share Alike 3.0 Unported license. |
मुगा सिल्क साडी
मुगा सिल्क साड़ी असम की पहचान है। ये बहुत ही टिकाऊ होने के साथ ही इनमें प्राकृतिक रूप से एक स्वर्णिम आभा होती है अतः मूगा सिल्क साड़ी की चमक उसे राजसी रूप देती है। यह वस्त्र प्राचीन काल में केवल राजघराने के उपयोग के लिए होता था। असम में बननेवाले इरी और पट सिल्क आम लोगों के लिए होते थे। मुगा सिल्क साड़ी हॅण्डवाॅश कर सकते है तथा प्रत्येक धुलाई के साथ इसकी चमक बढती है।
साड़ी की लोकप्रियता का एक सबूत तो यह भी है कि लेख के दोनों भागों में प्रदर्शित अधिकतर चित्र मुझे मेरे और मेरी सहेलियों के वाॅर्डरोब से हि मिलें। अब आपकी नज़र गई होगी अपनी अलमारी पर जिसमें होगी घाटचोला, तांत सिल्क, नारायणपेठ या इरकल। सूची तो बहुत लंबी है। यदि आप को मेरे लेख पसंद हैं और आप चाहते हैं कि मैं इनके बारे में भी लिखूँ तो कृपया comment box में लिखकर मुझे सूचित कीजिये।
---------------×---------------×---------------
For English readers:
Traditional Indian Sarees - Part II
In the first part of this article we discussed Banarasi, Kanjeevaram, Paithani, Balucherry, Patola and Kosa Sarees. In this section of the article, we will get to know some more types of sarees that are dear to women.
Sambhalpuri Ikat Sari
Ikat sarees are made in Odisha's Bargarh, Sonpur, Sambalpur, Balangir and Buddhist districts. The threads are tied according to the design and then dyeing is done with tie and die procedure. These threads are then woven on the handloom. Earlier, only Jagannath ji's face colors i.e. red, black and white were mainly used and conch, chakra, flowers etc. were replicable. Nowadays, all colors are used and different designs are made. There are many types of Sambhalpuri iqat like Katki, Bomkai, Pat etc. and it is made of both cotton and silk.
![]() |
Sambhalpuri Ikat saree |
Chanderi Sarees
The town of Chanderi, located in the Ashoknagar district of Madhya Pradesh, is famous for the sarees made here. Currently, there are three types of fabrics made in Chanderi. Pure Silk, Chanderi Cotton and Silk Cotton. Although the history of Chanderi traces back to the Vedic era, its production process has seen several periods of Utkranti. In the 1890s, weavers began to use mill made threads instead of hand-made threads. Around 1970, weavers started keeping warp cotton and bana silk. Due to this the Chanderi cloth became stronger than before. Chanderi saree patterns like mat, jangala, mehndi hands, nalpharma and dandidar are more popular.
![]() |
Chanderi Saree |
Bandhej or Bandhani Saree
Bandhej or Bandhani saree is a specialty of Rajasthan. Bandhani means a closely tied knot. Fine knots are tightly tied according to the design and then the dyeing of the cloth is done. This is called tie and dye. Bandhej or Bandhani is done on both cotton and silk fabrics. There are many types of bandhani like Tribundi, Mothada, Dhanak, Pomcha, Lahariya, Dabu, Ladu, Patanga, Chokhana etc.
![]() |
Bandhej or bandhani saree |
Kasavu Saree
Kasavu Saree, which is an identity of the state of Kerala, is a soft cotton fabric made on handlooms. The tradition of Kasavu saris is said to have been in existence since the time of Buddha. The original Kasavu saree has two parts; Mundu and Veshi. The mundu is wrapped on the upper part of the body and the veshi is wrapped on the lower part of the body. Modern women like to wear single piece kasavu sarees. Nowadays red and green motifs are also being made on Kasavu sarees. There has been a slight change in the texture of the Kasavu saree due to the powerloom replacing the handloom, but due to higher machine output, the prices of the Kasavu saree have come down slightly.
![]() |
Kasavu Saree Image by Jigesh at Malayalam Wikipedia is licensed under the Creative Commons Attribution-Share Alike 3.0 Unported license |
Pochampally Sarees
Pochampally Sarees are made on handlooms in the Pochampally cluster, comprising 80 villages in the state of Telangana. The Pochampally cluster houses thousands of handlooms and is listed on the UNESCO World Heritage Sites list as "A part of India's iconic saree weaving clearing". Air India has also selected Pochampally sarees for it's female cabin crew. Pochampally saree is a type of Ikat dyeing. Pochampally sarees are available in cotton, silk and sico (silk + cotton) fabrics.
![]() |
Pochampalley saree Image by Balaraju. This file is licensed under the Creative Commons Attribution-Share Alike 3.0 Unported license. |
Muga Silk Saree
Muga Silk Saree is the identity of Assam. These are durable as well as they have a golden aura naturally so the glow of the Muga silk saree gives it a royal look. This cloth was used only for the use of royalty in ancient times. The Eri and Pat silk made in Assam were for the common people. Muga silk saris can be handwashed and its shine increases with each wash.
One of the proof of the popularity of the sari is that most of the pictures displayed in both the parts of the article are from the my and my friends' wardrobes. Now you must be looking at your wardrobe which may have Ghatchola, Tant Silk, Narayanpeth or Irkal. The list is too long. If you like my articles and want me to write about some more saree too, please inform me by writing in the comment box.
-------------- × --------------- × ---------------
This part is also very good and indeed made us check our collection of these beautiful sarees. Magnificent, please keep writing , always eager to read your blogsand your unique style of writing and presentation
जवाब देंहटाएंये सभी साड़ियाँ सचमुच बहुत सुंदर होती हैं,पर विस्तृत जानकारी आपने दी ।बहुत अच्छा लिखा-बधाई 🌷
जवाब देंहटाएं