पारंपरिक भारतीय साडियाँ भाग - 1
साडी भारतीय महिलाओं का सुंदर पारंपरिक परिधान है जो विभिन्न प्रदेशों में वहाँ के रिवाज़ो के अनुसार अलग-अलग तरीके से पहनी जातीं हैं तथा सभी प्रदेशोंमें कई शैली की साडियाँ बनती हैं।
बनारसी साड़ी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, मिर्जापुर और संत रविदासनगर जिले में यह बनारसी साडियाँ बनाईं जातीं हैं। इसका कच्चा माल वाराणसी यानि पूर्व के बनारस से आता है अतः बनारसी साड़ी नाम पड़ा।रेशमी साड़ियों पर बुनाई के साथ जरी के डिजाइन बनायें जाते हैं। पहले इसमें शुद्ध सोने की ज़री का प्रयोग होता था। बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए आजकल नकली ज़री का भी उपयोग किया जाता है। गोल्डन और सिल्वर दोनों तरह की ज़री का प्रयोग होता है। बनारसी साड़ी पर बूटा, बेल, कलगा, जाल, झालर आदि के साथ मुगल पैटर्न के अमरू, अंबी जैसे मोटिफ भी बनायें जाते हैं। बनारस की रेशमी साडियाँ विश्वप्रसिद्ध हैं।
![]() |
बनारसी साड़ी |
कांजीवरम साडी
शुद्ध मलबेरी (शहतूत )सिल्क धागों की बुनाई करके कांजीवरम साडी बनाई जाती है। तमिलनाडु के कांचीपुरम में इसका केंद्र है। कांजीवरम साडी की बाॅर्डर अक्सर विपरीत रंग की होती है। बाॅर्डर में टेम्पल बाॅर्डर, चेक्स , धारियाँ और फूलों के बूटें आदि बने होते हैं। पल्लू अलग रंग में बनाना है तो पहले अलग रंग में पल्लू की बुनाई करके साडी के साथ जोड़ा जाता है। यह जोड एक झीगझॅग लाइन के रूप में होता है।असली कांजीवरम साडी की बाॅर्डर भी अलग से बुनकर मुख्य साड़ी के साथ जोड़ते है। यह जोड़ इतना पक्का होता है कि साड़ी फटने पर भी बाॅर्डर को अलग नहीं किया जा सकता है। सिल्क की क्वालिटी और कारिगरी के लिए कांजीवरम साडी प्रसिद्ध है।
![]() |
कांजीवरम साड़ी |
पैठणी साड़ी
पैठणी साड़ी का उत्पादन छत्रपति शिवाजी महाराज के समय पैठण में शुरू हुआ अतः इसका नाम पैठणी पड़ा। आजकल येवला की पैठणी प्रसिद्ध है। 9 मीटर तथा 6मीटर दोनों तरह की पैठणी साडियाँ बाजार में उपलब्ध है। पहले सूती वस्त्र पर रेशम के बूटें, किनारी (बाॅर्डर) और पल्लू होते थे। आजकल रेशमी वस्त्र पर ज़री का काम होता है। इसमें साधारणतया तोता, तोता मैना, कमल, कलश, कुयरी, आम,अशर्फी, श्रीफल, मोर, मोरबांगडी यानि चूड़ी के आकार में मोर, नृत्य करता हुआ मोर इत्यादि डिजाइन बनते हैं। इन सबमें मोर के डिजाइन अधिक लोकप्रिय है। बाॅर्डर पर तिरछे चौकोरों के डिजाइन बने होते हैं। लाल किनारे वाली काली पैठणी को चंद्रकला और शुद्ध सफेद पैठणी को शिरोडक कहते हैं। असली पैठणी हस्तनिर्मित होती है तथा आगे और पिछे लगभग समान होती है। आर्टिफिशियल या सेमी पैठणी के पिछले हिस्से पर धागों का जाल दिखता है।
![]() |
पैठणी साड़ी |
बालूचेरी साड़ी
बालूचेरी साड़ी प. बंगाल के विष्णुपुर में बनती है। बंगाल के नबाब मुर्शिद कुली खान इस कला को ढाका से बालूचेर ले आये और स्थानीय बुनकरों को इन साडियों की बुनाई के लिए प्रोत्साहित किया। बाद में भयंकर बाढ़ में बालूचेर डूब जाने के बाद यह उद्योग विष्णुपुर स्थानांतरित हो गया। बालूचेरी साड़ियों पर महाभारत और रामायण के दृश्यों के अलावा कई अन्य दृश्य कढ़ाई के जरिए बनायें जाते हैं। बालूचेरी साड़ी के किनारों और पल्लू पर महिन कारिगरी की जाती है तथा बूटियाँ भी उतनी ही सुन्दर और महिन कढ़ाई से बनी होती हैं। दो लोग मिल कर एक बालूचेरी साड़ी बनाने के लिए कम से कम एक सप्ताह लग जाता है। काम की महिनता और सुंदरता के अनुसार साड़ी की कीमत तय होती है।
![]() |
बालूचेरी |
पटोला साड़ी
गुजरात के पाटण में बनाई जाती है। रेशमी धागों को डिजाइन के अनुसार बांध कर अवरोध रंगाई यानि टाई एण्ड डाई किया जाता है। रंगाई के लिए वेजिटेबल और केमिकल दोनों ही तरह के रंगोंका उपयोग किया जाता है। फिर हॅण्डलूम पर दो बुनकर बुनाई का काम करतें हैं।कम से कम 15 से 20 दिन या अधिकतम एक वर्ष का समय एक साड़ी को बनाने में लग सकता है। बुनकरों के परिश्रम, समय और माल की लागत के हिसाब से साड़ी की कीमत तय होती है जो पाँच हज़ार से दो लाख रुपये तक हो सकती है। सस्ती साड़ियों में केवल एक साईड के बाने में बुनाई की जाती है जब कि महंगी साड़ियों के ताने-बाने में दोनों तरफ के धागों से डिजाइन बुने जाते हैं।
![]() |
पटोला साड़ी |
कोसा साड़ी
कोसा को तसर या तुसह भी कहते है। यह एक प्रकार का जंगली रेशम है जो तसर रेशम कीट के कोकून से उत्पन्न होता है। कोसा सिल्क का उत्पादन मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ और झारखंड राज्यों में होता है। प्राकृतिक रूप से सुनहरे रंग की कई छटाओं में कोसा वस्त्र उपलब्ध हैं। उन्हें उसी रूप में या फिर विभिन्न रंगों में रंगकर उसपर रेशम का काम, कांथा स्टिच, ब्लाॅक प्रिंटिंग इत्यादि काम करके कोसा की साडियाँ बाजार में उपलब्ध है।
![]() |
कोसा साड़ीयाँ |
साडियों की इस रंग बिरंगी और अलबेली दुनिया का सफ़र एक लेख में पूरा होना तो संभव हि नहीं है अतः इसी सफ़र को जारी रखेंगे पारंपरिक भारतीय साडियाँ भाग - 2 में भी।
---------------×-----------------×---------------
For english readers:
Traditional Indian Sarees Part - I
Saree is a beautiful traditional dress of Indian women which is worn in different ways according to the customs in different regions. Sarees of many styles are made in all the states.
Banarasi Saree
Banarasi sarees are made in Varanasi, Chandauli, Jaunpur, Mirzapur and Sant Ravidasnagar districts of Uttar Pradesh. Its raw material comes from Varanasi, which is the former Banaras, hence the name Banarasi saree. Zari designs are made with weaving on silk sarees. Earlier, pure gold zari was used in it. Nowadays fake zari is also used to curb rising prices. Both golden and silver zari are used. On Banarasi sarees, along with buta, bel, kalga, jaal, jhalaar etc. the motifs like Amaru, Ambi of Mughal patterns are also made. The silk sarees of Banaras are world famous.
![]() |
Banarasi saree |
Kanjeevaram Saree
Kanjeevaram saree is made by weaving pure mulberry silk threads. It has its center in Kanchipuram, Tamil Nadu. The border of Kanjeevaram saree is often of opposite color. Temple border, checks, stripes and flower motifs etc. are made in the border. If the pallu is to be made in a different color then first, the pallu is woven in a different color and then added to the saree. This joint is in the form of a zigzag line. The border of real Kanjeevaram saree is also woven separately and connected with the main saree. This joint is so firm that the border cannot be separated even when the sari is torn. Kanjeevaram Saree is famous for its silk quality and karigari.
![]() |
Kanjeevaram saree |
Paithani Saree
Production of Paithani Saree started in Paithan during the time of Chhatrapati Shivaji Maharaj, hence its name Paithani. Yevla's Paithani is famous nowadays. Both 9 meter and 6 meter Paithani sarees are available in the market. Earlier, cotton textiles consisted of silk motifs, borders and pallu. Nowadays, silk cloth is used for and brocade work. Designs of parrot, parrot myna, lotus, urn, quirky, mango, ashurfi, quince, peacock, peacock in the shape of bangle, dancing peacock, etc. are made on Paithani Among these, the design of peacock is more popular. The borders are made of diagonally designed squares. The black paithani with red edges is called Chandrakala and the pure white paithani is Shirodak. The real Paithani is handmade and almost equal in front and back. A mesh of threads appears on the back of the artificial or semi-paithani.
![]() |
Paithani saree |
Balucherry Saree
Balucherry Sarees are made in Vishnupur, Bengal. Murshid Quli Khan, the Nabab of Bengal brought this art to Balucher from Dhaka and encouraged local weavers to weave these sarees. Later, the industry shifted to Vishnupur after the floods submerged Balucher. Apart from the Mahabharata and Ramayana scenes on Balucherry sarees, many other scenes are made through embroidery. Balachheri saris are adorned on the edges and pallu of the month and the booties are equally beautiful and made of heavy embroidery. It takes at least a week for two people to make a balucherry saree together. According to the beauty and beauty of the work, the price of the saree is fixed.
![]() |
Balucherry saree |
Patola Saree
Patola saree is made in Patan, Gujarat. The silk threads are tied according to the design to dye, using the tie and die procedure. Both vegetable and chemical dyes are used for dyeing. Then two weavers work on the handloom. A saree may take minimum 15 to 20 days or a maximum of one year to be completed. The cost of the saree is decided according to the labor, time and material cost of the weavers which can range from five thousand to two lakh rupees. In inexpensive sarees, weaving is made in only one side of the weave, while expensive sarees have weaves designed with threads on both sides.
![]() |
Patola saree |
Kosa Saree
Kosa is also known as Tasar or Tussah. It is a type of wild silk produced from cocoons of tasar silkworm. The production of Kosa silk is mainly done in the states of Chhattisgarh and Jharkhand. Kosa garments are available in many shades of naturally golden color. Nowadays Kosa sarees are available in the market in different colors and with silk work, kantha stitch, block printing etc. on it.
![]() |
Kosa sarees |
--------------- × ----------------- × ---------------
साड़ियों के प्रति हम महिलाओं का आकर्षण जग जाहिर है । साड़ी बहुत गरिमामय परिधान है ।विभिन्न प्रसिद्ध व खूबसूरत साड़ियों के बारे में विस्तृत जानकारी अच्छी लगी । धन्यवाद 🌺
जवाब देंहटाएंGood information about sarees.
जवाब देंहटाएंWonderful. It was a delight to read and see the differenr types of sarees from various states. Very informative
जवाब देंहटाएं